आप सभी लोगो का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है आज हमारे लोगो ने जिंदगी पर कविता लिखी है मनुष्य को जीवन जीने के लिए कई चीजों की आवस्कता होती है मानव को रहने के लिए भोजन, कपड़े, घर और भी बहोत चीजों की जरूरत पड़ती हैं ताकि वो अपनी Zindagi जी सके खुशी के साथ जो हर एक इंसान चाहता है। इस पृथ्वी पर को हमे जिंदगी मिली है वह बहोत कीमती है हमे अपने जीवन को ऐसा जीना चाहिए कि लोग हम याद रखे। हम लोगो को अपनी जीवन के अलावा धरती पे रहने वाले जीवो की जिंदगी को ध्यान रखना चाहिए ताकि जानवर भी अपनी Life अच्छे से जी सके।
मेरी जिंदगी पर कविता | Poems on Zindagi in Hindi
जी भर जियें अपनी जिंदगी
मन को मन का सा करने दें
भरें उड़ान कल्पनाओं की
पंख लगा उनको उड़ने दें
गीत गजल या लिखें कहानी
शब्द पिरो कविता बनने दें
कूची पकड़ हाथ में अपने
कलाकृति में रंग भरने दें
चार दिनों की है ये जिंदगी
खुद को कुछ सपने बुनने दें
करें सभी इच्छायें पूरी
शौक नहीं अपने मरने दें
"जिंदगी"
जिंदगी, जिंदगी है, जिंदादिली है,
जिंदगी ईश्वर द्वारा रचित एक कृति है ,
जिंदगी कभी कामदेव तो कभी रति है,
यह वह कायनात है जो ,
हमको किस्मत से मिली है ।।
जिंदगी पानी है कभी प्यास है ,
टूटती आखिरी सांस में भी,
छुपी होती एक आस है,
जिंदगी एक मस्त बयार है ,
जिसकी खुशबू दिलों में घुली है।।
जिंदगी धूप है तो कहीं पर छांव है ,
कहीं पर गतिमान है जिंदगी ,
तो कहीं पर पड़ाव है ,
जिंदगी एक पहेली है,
जिसमें ख्वाहिशें अनगिनत पली है।।
जिंदगी एक खूबसूरत गुलाब है,
लेकिन इसमें कांटे बेहिसाब है ,
जिंदगी प्रेम है, त्याग है,
जिंदगी एक छुईमुई सी कली है ,
कहीं पूरी तो कहीं आधी खिली है।।
-ऋतु सिंह वाराणसी
जिंदगी पर गजल
प्यार से जिंदगी बितानी है।
दिल से नफरत सभी हटानी है।
कल बुढ़ापा उसे सताएगा।
आज जिस पे खिली जवानी है।
खत्म करना है इस लड़ाई को।
दुश्मनी अब नहीं बढ़ानी है।
आज भी टीसती ही रहती है।
चोट दिल की बड़ी पुरानी है।
हो गई बात वो इशारे में।
जो सभी के लिए अजानी है।
जिंदगी को जियो खुले दिल से।
मौत इक दिन सभी की आनी है।
बात कश्यप छिपाइ जो दिल में।
वो किसी को नहीं बतानी है।
-प्रदीप कश्यप
संघर्षमय जीवन पर कविता
जीवन यात्रा पर कविता
परेशानी पर कविता
जिंदगी रही तो फिर मिलना होगा.
नया गीत और कविता बुनना होगा.
देखते हैं जिंदगी क्या दिखाती है.
जिलाती है या मौत के आगोश में सुलाती है..
आपकी शालिनी कोरोना से जंग
जिंदगी की राहों में कविता
मेरी जिंदगी कविता
जीवन हिंदी कविता
जिंदगी की राहों में कविता
उदास जिंदगी कविता
जिंदगी पर कविता शायरी
उम्मीद करता हूं आपको जिंदगी पर लिखी गई Motivational कविता आप को पसंद आई होगी आप से निवेदन की आप इस पोस्ट को शेयर करे।