स्वच्छ भारत अभियान पर कविता | Poem on Swachh Bharat Abhiyan in Hindi

Swachh Bharat Abhiyan:- स्वच्छ भारत अभियान एक कदम स्वछता की ओर देश को साफ करने का अभियान एक मात्र कर्मचारियों की नही बल्कि हर एक भारत के नागरिक को साफ -सफाई करनी चाहिए तब जाके स्वच्छ भारत बनेगा। स्वच्छ न केवल घर के आस-पास ही करे सड़क का भी ध्यान रखे बल्कि पूरे देश की और राष्ट्र को भी अवश्यता होती है। इससे न केवल हमारा घर और आँगन स्वच्छ रखना नही बल्कि पूरे देश को स्वच्छ रखना है इसी को मंदेनजऱ रखते हुए भारत सरकार द्वारा अभियान चलाया गया है।
            
Swachh Bharat Abhiyan Poem in Hindi poster quotes shayari SMS
स्वच्छ भारत अभियान पर पोस्टर 

भारत के प्रधनमंत्री  ने महात्मा गांधी के जंयति पर 2 अक्टूबर 2014 को एक अभियान की सुरुवात किया गया है जिसका नाम स्वच्छ भारत अभियान रखा गया जो मिशन स्वच्छता अभियान भी कहा जाता है महात्मा गांधी जी जयंती पर प्रधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने महात्मा गांधी के 145 वी जयंती के शुभवशर पर स्वच्छता अभियान को 2 अक्टूबर 2014 को लागू किये थे।

स्वच्छ भारत अभियान पर कविताएं | Swachh Bharat Abhiyan Poems in Hindi

आओ मेरे प्यारे बच्चों 
अच्छी आदत को तुम जानो

जहां पड़ा हो कूड़ा करकट 
झट से कूड़ा दान में डालो
चप्पल पढ़े हो इधर उधर तो 
क्रम से तुम इनको लगा लो

आओ मेरे प्यारे बच्चों 
अच्छी आदत को तुम जानो

खाना खाने जब तुम जाओ
हैंड वॉश को प्रयोग में लाओ
खाना खाने के बाद भी बच्चों 
हाथ धुलना ना भुलाओ

आओ मेरे प्यारे बच्चों 
अच्छी आदत को तुम जानो

बढ़ जाए नाखून अगर तो 
झट से तुम उनको कटवा लो
रोज नहाओ बाल कटवाओ 
मंजन करना आदत में लाओ

आओ मेरे प्यारे बच्चों 
अच्छी आदत को तुम जानो

मात पिता का आदर करो तुम 
गुरुजनों की बात मानो
स्वच्छता अच्छी आदत है
झट से तुम इसको अपना लो

आओ मेरे प्यारे बच्चों 
अच्छी आदत को तुम जानो

कल्पना गौतम (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय जगदीशपुर
देवमई ,फतेहपुर

अन्य कविता भी पढ़े

भारत के छवि को बदलने के लिए  नरेन्द्र मोदी  देश को मुहिम से जोड़ने के लिए एक मोहिम जन आंदोलन की इसकी सुरुवात की स्वच्छ ओर हरित भारत – स्वच्छ भारत अभियान का उद्देश्य केवल आस-पास के सफाई का उद्देश्य नही है बल्कि गांव से लेकर शहर तकको भी साफ रखना है ओर हर एक नगरिक को अधिक से अधिक से पेड़ लगाना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने