दोस्तो आज हम आपको एक सुंदर लेख के माध्यम से चिता पर कुछ कविताएं और चिता के बारे में बहोत सेेरीी जानकारियां बताने जा रहा हु, भारत का राष्ट्रीय जानवर चिता यानी बाघ है जो एक मांसाहारी जानवर है ये लगभग सभी देशों में पाया जाता है परन्तु वर्तमान में चिता की प्रजाति दिन प्रतिदिन विलुप्त होती जा रही हैं।
चिता को फुर्तीला जानवर कहाँ जाता है चिता अपनी फुर्ती और रफ्तार से जाना जाता है इसकी रफ़्तार के बारे में बात करे तो ये बहुत तेज दौड़ता है यदि चिता छोटि छलांग लगाता है तो वह 120 किलो मीटर प्रति घण्टा के हिसाब से दौड़ेगा इसलिए चिता को धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर माना जाता है चिता की प्रजातियों को विज्ञानिको द्वारा "ऐसीनानिक्स जुबैट्स" नाम दिया गया है।
बाघ चिता पर कविता | Best Poem On Tigers In Hindi 2021
चिता शब्द की उत्पत्ती संस्कृत शब्द में कई गयी हैं जिसका शाब्दिक अर्थ होता हैं बहुरंगी चिता का रंग चितकबरी होता है इसलिए इसका नाम चिता रखा गया था चिता का पंजा कभी नही मुडता है इसके नाखुन टेढे मेढे होते है जो मजबूत पकड़ बांये रखते हैं।
चिते के बच्चे बड़े होने से पहले ही मर जाते हैं चीते के बच्चे बहुत कम बचते हैं चिता नौ बच्चे को जन्म दे सकती है लेकिन अक्सर चिता तीन से पांच बच्चों को जन्म देती है चिता बिल्ली की प्रजाती का सबसे बड़ा जानवर है चिता को रात में कम दिखायी देता है एक वयस्क चिता का वजन 36 से 65 किलोग्राम का होता है इसके पूरे शरीर की लम्बाई 45से 53 इंच होता है और इसकी पूछ की लम्बाई 2,76 फिट होता है चिता की कंघे तक कि लम्बाई 26 से 37 इंच होता है चिता की औसत आयु 20 वर्ष होती हैं|